गंगा भोगपुर के रिजॉर्ट में रेव पार्टी करते 37 युवक युवतियों को पुलिस ने धरदबोचा

Uttarakhand Crime News: मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिजॉर्ट में छापा मारा तो यहां युवक युवतियां रेव पार्टी करते मिले।

पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड के यमकेश्वर में पौड़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने गंगा भोगपुर स्थित एक रिजॉर्ट में रेव पार्टी करते 37 युवक युवतियों को पकड़ा है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात थाना लक्ष्मणझूला को मुखबिर से सूचना मिली कि हरिद्वार चीला नहर के पास गंगा भोगपुर तल्ला स्थित इवाना रिजॉर्ट में गैर राज्यों से पहुंचे कुछ युवक युवतियों के द्वारा अवैध रूप से रेव पार्टी का आयोजन किया जा रहा  है। सूचना पर थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला संतोष पैथवाल विशेष टीमों के साथ रिजॉर्ट पहुंचे तो यहां पर 28 पुरुष और नौ महिलाएं रेव पार्टी करते मिले।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में थाना क्षेत्र के सभी रिजॉर्ट और कैंपिंग को उपजिलाधिकारी यमकेश्वर के द्वारा पहली जुलाई से मानसून व बरसात को देखते हुए बंद करने के निर्देश जारी किए गए थे। इसके बावजूद भी होटल स्वामी प्रशांत के द्वारा गंगा भोगपुर में रिजॉर्ट का संचालन किया जा रहा था।

Related Articles

Back to top button