सीबीएसई क्षमता निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला आयोजित
इस कार्यशाला ने शिक्षकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व और उसके शैक्षिक प्रयोग की गहन समझ प्रदान की। प्रतिभागी शिक्षकों ने तकनीक को शिक्षण, अधिगम और स्कूल प्रशासन में और अधिक प्रभावी रूप से लागू करने का आत्मविश्वास प्राप्त किया।

कोटद्वार। हेडे हेरिटेज अकादमी, कोटद्वार में शनिवार, 16 अगस्त 2025 को सीबीएसई क्षमता निर्माण कार्यक्रम (CBP) के अंतर्गत “कक्षा-कक्ष में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के प्रयोग” पर कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर की मेज़बान, प्राचार्या एवं निदेशक डॉ. रूपमाला सिंह ने कार्यशाला के संसाधन व्यक्तित्वों और प्रतिभागियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत संसाधन व्यक्तियों के संक्षिप्त परिचय के पठन एवं दीप-प्रज्ज्वलन समारोह से हुई, जिसने ज्ञान और सीखने के इस समारोह की मंगलमयी शुरुआत की। कार्यशाला में हेडे हेरिटेज अकादमी के 60+ शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यशाला की मुख्य झलकियाँ:
सत्र 1: “शिक्षा में एआई का उद्घाटन – एआई की अवधारणा, आवश्यकता एवं परिप्रेक्ष्य”
प्रस्तुतकर्ता: डॉ. अमित सेहगल
गतिविधि 1: परिचयात्मक आइस-ब्रेकिंग
गतिविधि 2: शिक्षा में एआई की भूमिका
सत्र 2: “शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस – महत्व एवं चुनौतियाँ”
प्रस्तुतकर्ता: श्री गर्वित दुग्गल
गतिविधि 1: केस स्टडी
गतिविधि 2: चैटजीपीटी का उपयोग व लॉगिन प्रक्रिया का अभ्यास
सत्र 3: “शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन हेतु एआई उपकरणों का प्रयोग”
प्रस्तुतकर्ता: श्री गर्वित दुग्गल
गतिविधि: ओपनएआई GPT-3 का उपयोग कर शैक्षिक सामग्री निर्माण
सत्र 4: “शैक्षिक विकास और प्रशासन में एआई का व्यवहारिक प्रयोग”
प्रस्तुतकर्ता: डॉ. अमित सेहगल
गतिविधि: “मेरा एआई शैक्षिक प्रबंधन रोबोट” (व्यक्तिगत गतिविधि)
कार्यशाला का समापन प्रश्नोत्तरी सत्र, फीडबैक फॉर्म भरने और समूह फोटोग्राफ के साथ हुआ।
मुख्य निष्कर्ष:
इस कार्यशाला ने शिक्षकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व और उसके शैक्षिक प्रयोग की गहन समझ प्रदान की। प्रतिभागी शिक्षकों ने तकनीक को शिक्षण, अधिगम और स्कूल प्रशासन में और अधिक प्रभावी रूप से लागू करने का आत्मविश्वास प्राप्त किया। यह पहल सीबीएसई के उस निरंतर प्रयास को सशक्त बनाती है, जिसके अंतर्गत शिक्षकों को आधुनिक तकनीकी कौशल से सशक्त बनाना प्राथमिकता है।