आईपीएस अधिकारी केवल खुराना के निधन पर डॉ. अभिनव कपूर ने जताया शोक

डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- केवल खुराना एक अत्यंत कर्मठ, ईमानदार और कर्तव्यपरायण अधिकारी थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में पुलिस विभाग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने उत्तराखंड पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी केवल खुराना के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

अपने शोक संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- उत्तराखंड पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी केवल खुराना के आकस्मिक निधन पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि। ईश्वर उनकी पुण्यआत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में कष्ट सहने की क्षमता प्रदान करें।

             केवल खुराना (आईपीएस अधिकारी)

डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- केवल खुराना एक अत्यंत कर्मठ, ईमानदार और कर्तव्यपरायण अधिकारी थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में पुलिस विभाग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनका असमय निधन पुलिस विभाग के साथ ही प्रदेश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

Related Articles

Back to top button