शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए डॉ. अभिनव कपूर को मिला ‘शिक्षा पदम् सम्मान’
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर बीते काफी वर्षों से समाजसेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय रहकर कार्य कर रहे हैं। साथ ही वे निर्धन एवं जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा मुहैया करवाने की दिशा में भी प्रयास कर रहे हैं।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर को डलहौजी में आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान ‘शिक्षा पदम् सम्मान 2025’ से सम्मानित किया गया।
विख्यात शिक्षक डॉ. अभिनव कपूर को हिमाचल प्रदेश के डलहौजी नगर में आयोजित एक सम्मान समारोह में ‘शिक्षा पदम् सम्मान 2025’ से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन एवं डलहौजी हिलटॉप स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर को ये सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रदान किया गया है। गौरतलब है कि जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर बीते काफी वर्षों से समाजसेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय रहकर कार्य कर रहे हैं। साथ ही वे निर्धन एवं जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा मुहैया करवाने की दिशा में भी प्रयास कर रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर अनिल भारद्वाज (एसडीएम, डलहौजी), डॉ. पूनम धवन (प्रेसिडेंट, डलहौजी हिलटॉप स्कूल) एवं डॉ. नवदीप भारद्वाज (फाउंडेशन नेशनल प्रेसिडेंट) के अलावा राष्ट्रीय स्तर के सम्मानित प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन के महासचिव प्रेमनगर बने डॉ. अभिनव कपूर
डलहौजी में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान ‘ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा डॉ. अमित सहगल को उत्तराखंड राज्य का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं डॉ. अमित सहगल को सहयोग देने के लिए डॉ. अभिनव कपूर को प्रेमनगर का महासचिव व अनिल कुमार सिंघल को राजपुर का महासचिव नियुक्त कर पदभार सौपा गया है।