समस्त देशवासियों को ‘विश्व बचत दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं : डॉ. अभिनव कपूर
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपने भविष्य को सुरक्षित करने हेतु आइए, इस विश्व मितव्ययिता दिवस पर आवश्यकतानुसार खर्च करने एवं सामर्थ्यानुसार बचत करने का संकल्प लें।
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक एवं ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अभिनव कपूर ने ‘विश्व मितव्ययिता दिवस’ के अवसर पर आमजन को जागरूक करने हेतु विशेष संदेश दिया है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- समस्त देशवासियों को ‘विश्व बचत दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। एक दिन की छोटी बचत ज़्यादा नुक़सान नहीं करती है, लेकिन यह आने वाले समय के लिए बहुत बड़ा बदलाव लाती है।
उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपने भविष्य को सुरक्षित करने हेतु आइए, इस विश्व मितव्ययिता दिवस पर आवश्यकतानुसार खर्च करने एवं सामर्थ्यानुसार बचत करने का संकल्प लें।
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 30 अक्टूबर को पूरी दुनिया में विश्व मितव्ययिता दिवस मनाया जाता है। वर्ष 1924 में इटली के मिलान में पहला अंतर्राष्ट्रीय मितव्ययिता सम्मेलन आयोजित किया गया था और एकमत से एक प्रस्ताव पारित कर विश्व मितव्ययिता दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया था।