‘उपन्यास सम्राट’ मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर उन्हें सादर नमन : डॉ. अभिनव कपूर

शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- महान साहित्यकार, 'उपन्यास सम्राट' मुंशी प्रेमचंद जी की कालजयी रचनाएं आज भी अन्याय के विरुद्ध स्वर और बदलाव के पक्ष में विचार बनकर जीवंत हैं।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने हिंदी साहित्य के महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर उनका स्मरण करते हुए उन्हें सादर नमन किया। 

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में समाजसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- हिंदी साहित्य के महान साहित्यकार, ‘उपन्यास सम्राट’ मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर उन्हें सादर नमन करता हूँ। प्रेमचंद जी ने अपनी लेखनी के माध्यम से लोक भावनाओं और मानवीय वेदना-संवेदनाओं को सरल व सहज भाषा में निर्भीकता के साथ अभिव्यक्त कर समाज का मार्गदर्शन किया। समाज की विसंगतियों पर प्रहार करती आपकी रचनाएं साहित्य जगत की अनुपम धरोहर है।

शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- लोक-मन की वेदना, श्रमजीवी समाज की पीड़ा और सामाजिक यथार्थ को निर्भीकता एवं संवेदनशीलता के साथ स्वर देने वाले महान साहित्यकार, ‘उपन्यास सम्राट’ मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! आपकी कालजयी रचनाएं आज भी अन्याय के विरुद्ध स्वर और बदलाव के पक्ष में विचार बनकर जीवंत हैं।

Related Articles

Back to top button