बस चालक की लापरवाही यात्रियों पर पड़ी भारी, कट गया चालान
जाँच में आरटीओ ने पाया कि बस बिना परमिट के सड़क पर धड़ल्ले से चल रही है। इस पर आरटीओ द्वारा बस चालक को जमकर फटकार लगाई गई और बस का चालान किया गया।

देहरादून। बस चालक की लापरवाही से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिना परमिट बेख़ौफ़ सड़क पर दौड़ रही एक प्राइवेट बस को परिवहन विभाग के आरटीओ ने रोककर चालान काटा।
प्राप्त खबर के अनुसार लक्ष्मी हॉलिडे कम्पनी की प्राइवेट बस संख्या AR 01 W 2900 देहरादून से जम्मू की ओर जा रही थी, तभी परिवहन विभाग के आरटीओ ने वाहन चेकिंग के दौरान बस को रास्ते में रोका और बस के कागजात मांगे। जाँच में आरटीओ ने पाया कि बस बिना परमिट के सड़क पर धड़ल्ले से चल रही है। इस पर आरटीओ द्वारा बस चालक को जमकर फटकार लगाई गई और बस का चालान किया गया।
इस पूरी कार्रवाई के दौरान 1 घण्टे से भी ज्यादा समय व्यतीत हो गया और बस सड़क किनारे खड़ी रही। वहीं बस में सवार यात्रियों को अपने गंतव्य पर पहुंचने में देर हो गई और काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक बस चालक व परिचालक द्वारा यात्रियों को किराए की रकम वापिस कर, दूसरी बस की व्यवस्था कर आगे भेजने की बात कही जा रही थी।