आप सभी को ‘शरद पूर्णिमा’ के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं : डॉ. अभिनव कपूर
समाजसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, भारतीय संस्कृति में ‘शरद पूर्णिमा’ की यह रात्रि भक्ति, साधना और ईश्वर से आत्मिक जुड़ाव का अद्भुत प्रतीक है।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने ‘शरद पूर्णिमा’ के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
इस पावन अवसर पर अपने संदेश में शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- आप सभी को ‘शरद पूर्णिमा’ के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ‘शरद पूर्णिमा’ का दिव्य प्रकाश सभी के जीवन में सुख, स्वास्थ्य, सौभाग्य और नई संभावनाओं का संचार करे, यही कामना है।
समाजसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, भारतीय संस्कृति में ‘शरद पूर्णिमा’ की यह रात्रि भक्ति, साधना और ईश्वर से आत्मिक जुड़ाव का अद्भुत प्रतीक है। यह ‘अमृतपर्व’ आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि एवं उन्नति के नए द्वार खोले, आप सभी के जीवन में सौभाग्य की अमृतवर्षा हो, चन्द्र देव से यही प्रार्थना है।