महान वीरांगना झलकारी बाई की पुण्यतिथि पर जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने किया नमन
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- बुंदेलखंड की इस वीरांगना का अद्भुत बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने देश की महान वीरांगना झलकारी बाई की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी, कुशल संगठनकर्ता, अपने पराक्रम से ब्रिटिश सेना को नाकों चने चबवाने वाली अद्वितीय योद्धा, वीरांगना झलकारी बाई जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा-अमर बलिदानी वीरांगना झलकारी बाई जी ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अंग्रेजों का जमकर प्रतिकार किया। अद्भुत वीरता, अदम्य साहस और अतुल्य राष्ट्र प्रेम के लिए वे सदैव याद की जाएंगी। उन्होंने अपने साहस, नेतृत्व और देशभक्ति से आज़ादी के संघर्ष को नई दिशा दी। बुंदेलखंड की इस वीरांगना का अद्भुत बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।