समस्त देशवासियों को “निर्जला एकादशी” एवं “ईद-उल-अज़हा” की हार्दिक शुभकामनाएं : डॉ. अभिनव कपूर
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि ज्येष्ठ माह में निर्जला एकादशी व्रत किया जाता है। इस व्रत को करने से सभी एकादशियों का फल प्राप्त होता है।
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने समस्त देशवासियों को “निर्जला एकादशी” एवं “ईद-उल-अज़हा” के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- आप सभी को “निर्जला एकादशी” एवं “ईद-उल-अज़हा” के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। ये दोनों ही पर्व आप सभी के जीवन में ढ़ेर सारी खुशियाँ लेकर आएं यही कामना है।
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि ज्येष्ठ माह में निर्जला एकादशी व्रत किया जाता है। इस व्रत को करने से सभी एकादशियों का फल प्राप्त होता है। एकादशी तिथि पर श्री हरि और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने का विधान है। धार्मिक मान्यता है कि निर्जला एकादशी पर श्री हरि की उपासना करने से घर में खुशियों का आगमन होता है।
वहीं बकरीद की मुबारकबाद देते हुए डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि इस्लाम में ईद-उल-अजहा का पर्व बेहद पाक माना जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार यह जुल हिज्जा के दसवें दिन बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस बार यह त्योहार 17 जून को मनाया जा रहा है। बकरीद का पर्व खुशी, शांति और त्याग की भावना का प्रतीक है।
उन्होंने कहा- बकरीद के इस शुभ अवसर पर अल्लाह का दिव्य आशीर्वाद आपके लिए आशा, विश्वास और खुशियां लाए। बकरीद की भावनाएं आपके दिल और आत्मा को रोशन करे, आपके जीवन को आनंद और शांति से भर दे, ईद मुबारक।