टौंस नदी का जलस्तर खतरे के निशान से पार, अलर्ट जारी

देहरादून/उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश के चलते मोरी में टौंस नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। जलस्तर के और बढ़ने की आशंका के चलते अलर्ट जारी किया गया है। इस संबंध में आपदा प्रबंधन विभाग के तहत राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जिला प्रशासन को एडवाइजरी जारी की गई है।
ड्यूटी ऑफिसर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र प्रदीप कुमार शुक्ल की ओर से बताया गया कि टौंस नदी का जलस्तर मोरी में चेतावनी रेखा के ऊपर है। इसलिए जिले में नदी के किनारे रह रहे लोगों को अलर्ट किया गया है।