ल्यूसेंट इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया गीता जयंती, तुलसी पूजन दिवस एवं क्रिसमस
कार्यक्रम में सेंटा ने आकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और बच्चों को उपहार भी दिए। विद्यार्थी सेंटा को देखकर बहुत प्रसन्न हुए। इस अवसर पर प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
देहरादून। भगवत गीता में श्रीकृष्ण कहते हैं कि हम बाधाओं के कारण नहीं, बल्कि छोटे उद्देश्य के स्पष्ट मार्ग के कारण अपने लक्ष्य से दूर रहते हैं। इसका अनिवार्य रूप से मतलब यह है कि व्यक्ति को बड़े सपने देखने चाहिए और उन सपनों को हासिल करने के रास्ते में आने वाली बाधाओं से घबराना नहीं चाहिए। विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार 22 दिसंबर को गीता जयंती को बड़े ही उत्साह से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक महोदय श्री जीवन कुमार जी (बी जे पी विधायक, बिहार) के द्वारा दीप ज्योति प्रज्ज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम का आरंभ गीता के प्रथम श्लोक के वाचन के साथ शुरू हुआ। विद्यालय के प्रबंधक महोदय जी ने इस पवित्र ग्रंथ के महत्त्व को विद्यार्थियों के साथ साझा किया और उन्होंने यह बताया कि गीता का अनुसरण विदेशों में भी किया जा रहा है। गीता को लेकर विश्व के कई देश शोध भी कर चुके हैं। वे सभी देश भी यह मान चुके हैं, कि गीता में मनुष्य की सभी समस्याओं का समाधान है।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने गीता के श्लोकों का वाचन किया साथ ही विद्यार्थियों के लिए गीता प्रश्नोंतरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अमित सहगल जी ने विद्यार्थियों को गीता के ज्ञान से अवगत कराया एवं गीता किस प्रकार से हम सबका मार्गदर्शन कर सकती है, इस पर अपने विचार व्यक्त किए। श्री भगवत गीता हमें पवित्रता, शक्ति, अनुशासन, ईमानदारी, दयालुता और अखंडता के साथ जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करती है। इस तरह हम अपना उद्देश्य पा सकते हैं और उसे पूरी तरह से जी सकते हैं। क्रिसमस अद्वितीय और महत्वपूर्ण, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्त्व वाला एक खुशी का अवसर है। ईसाई धर्म में पूज्य ईसा मसीह के जन्म के उपलक्ष्य में हर साल 25 दिसंबर को यह दिन मनाया जाता है। ईसाई यीशु को ईश्वर का पुत्र और मानवता का उद्धारकर्ता मानते हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अमित सहगल जी के विचारों के साथ हुआ। सबसे पहले प्रधानाचार्य जी ने तुलसी विवाह के अवसर पर तुलसी विवाह से जुड़ी कुछ जानकारियाँ विद्यार्थियों के साथ साझा की। साथ ही क्रिसमस डे पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं भी दीं, और उन्होंने यह भी बताया कि हम इस दिन को क्यों मनाते हैं।
इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया, जिसमें विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्रों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी। नन्हें मुन्ने विद्यार्थी सेंटा की पोशाक में बड़े ही प्यारे लग रहे थे। कार्यक्रम में सेंटा ने आकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और बच्चों को उपहार भी दिए। विद्यार्थी सेंटा को देखकर बहुत प्रसन्न हुए। इस अवसर पर प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में विजित विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य जी व प्रधान शिक्षिका जी के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
अंत में प्रधान शिक्षिका श्रीमती पूजा वर्मा जी ने समस्त विद्यार्थियों को क्रिसमस डे की शुभकामनाएँ दीं।