जनसेवी भावना पांडे ने दी ‘ईद-ए-मिलाद-उन-नबी’ की मुबारकबाद

जनसेवी भावना पांडे ने कहा- पारस्परिक सौहार्द, आपसी प्रेम एवं सहिष्णुता के साथ ईद-ए-मिलाद-उन-नबी  का पर्व मनाएं।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आन्दोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केन्द्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने ‘ईद-ए-मिलाद-उन-नबी’ के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में देवभूमि की बेटी भावना पांडे ने कहा- पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन एवं आपसी भाईचारे के प्रतीक पर्व ‘ईद-ए-मिलाद-उन-नबी’ के पाक अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

जनसेवी भावना पांडे ने कहा- पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब की तालीम पूरे मानव समाज की तरक्की और खुशहाली के लिए थी। उनका पैगाम प्रेम, सहिष्णुता, शांति एवं विश्व बंधुत्व का था। उन्होंने कहा कि पारस्परिक सौहार्द, आपसी प्रेम एवं सहिष्णुता के साथ ईद-ए-मिलाद-उन-नबी  का पर्व मनाएं।

Related Articles

Back to top button