उत्तराखंड में फिर करवट लेगा मौसम, इन सात जिलों में हल्की बारिश के आसार
Uttarakhand Weather Update: मानसून की भले ही विदाई हो गई हो, लेकिन अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली। कुछ दिन और अभी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

देहरादून। फ़िलहाल बारिश से राहत मिलती नज़र नहीं आ रही है। उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। यदि मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के कुछ जिलों में शनिवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश की राजधानी देहरादून समेत बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत, उत्तरकाशी और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।
वहीं, पांच से आठ अक्तूबर तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में तेज दौर की बारिश होने की संभावना भी व्यक्त की गई है।