जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने ‘विश्व मृदा दिवस’ के अवसर पर जागरूकता हेतु दिया संदेश
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- मिट्टी की उर्वरता और स्वास्थ्य, प्राणी जगत के विकास के लिए अति आवश्यक है। हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम इसे प्रदूषित होने से बचाएं ताकि हमारा अपना भविष्य सुरक्षित हो।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ‘शिक्षा रत्न’ की उपाधि से सम्मानित एवं ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अभिनव कपूर ने ‘विश्व मृदा दिवस’ के अवसर पर लोगों को जागरूक करने हेतु विशेष संदेश दिया है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- मिट्टी हमारे जीवन का महत्वपूर्ण तत्व है। मिट्टी का संरक्षण और संवधर्न हम सबका कर्तव्य है। आइए, ‘विश्व मृदा दिवस’ के अवसर पर हम सब मिलकर मृदा संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लें।

डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- मिट्टी की उर्वरता और स्वास्थ्य, प्राणी जगत के विकास के लिए अति आवश्यक है। हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम इसे प्रदूषित होने से बचाएं ताकि हमारा अपना भविष्य सुरक्षित हो और संपूर्ण इकोसिस्टम सुचारू रूप से विकसित हो। आज, विश्व मृदा दिवस पर इस संकल्प को दोहराने का समय है।




