जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने विश्व एड्स दिवस के अवसर पर दिया विशेष संदेश

आइए, विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जन जागरूकता अभियान चलाएं और लोगों को इसके रोकथाम और नियंत्रण पर शिक्षित करते हुए जन जागरूकता का संकल्प लें।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक एवं ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अभिनव कपूर ने 1 दिसम्बर ‘विश्व एड्स दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को जागरूकता हेतु विशेष संदेश दिया है।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- एड्स एक गंभीर संक्रामक रोग है, जागरूक होकर ही इस भयानक बीमारी से बचाव किया जा सकता है। आइये, विश्व एड्स दिवस के अवसर पर इस गंभीर बीमारी के प्रति जनमानस में जागरूकता उत्पन्न करने तथा उन रोगियों को समुचित उपचार करने हेतु आप और हम संकल्पित हों।

जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- ‘विश्व एड्स दिवस’ प्रतिवर्ष एक दिसंबर को मनाया जाता है। यह ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस (HIV) के कारण होने वाली एक गंभीर और लाइलाज बीमारी है जिसका पूरा नाम एक्वायर्ड इम्युनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम (AIDS) है। इस लाइलाज बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल इसे अलग-अलग थीम के साथ मनाया जाता है। वहीं इस साल “समुदायों को नेतृत्व करने दें (Let Communities Lead)” थीम के साथ विश्व एड्स दिवस मनाया जा रहा है।

आइए, विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जन जागरूकता अभियान चलाएं और लोगों को इसके रोकथाम और नियंत्रण पर शिक्षित करते हुए जन जागरूकता का संकल्प लें।

Related Articles

Back to top button