‘अन्तरराष्ट्रीय युवा दिवस’ पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं : अजय सोनकर
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने ‘अन्तरराष्ट्रीय युवा दिवस’ पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- विश्व में सर्वाधिक युवाओं वाले हमारे राष्ट्र हिन्दुस्तान के प्रत्येक नौजवान एवं आप सभी को ‘अन्तरराष्ट्रीय युवा दिवस’ की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि प्रतिवर्ष 12 अगस्त को ‘अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस’ मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश का युवा उस देश के विकास का सशक्त आधार होता है, लेकिन जब यही युवा अपनी सामाजिक और राजनैतिक जिम्मेदारियों को भूलकर विलासिता के कार्यों में अपना समय नष्ट करता है, तब देश बर्बादी की ओर अग्रसर होने लगता है।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि पहली बार सन 2000 में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया था। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का मतलब है कि सरकार युवाओं के मुद्दों और उनकी बातों पर ध्यान आकर्षित करे। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्णयानुसार सन 1985 ई. को अंतरराष्ट्रीय युवा वर्ष घोषित किया गया था।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि युवाओं की ताकत, अपार क्षमता और जीवन शक्ति पूरी दुनिया की साझी संपदा है। युवा ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने की आवश्यकता है, जिसके लिए सरकार भी निरंतर प्रयास कर रही है। युवा वह है, जिसके पैरों में गति, सीने में आग और आंखों में सपने होते हैं। युवा जो ठान ले, उसे पूरा करके दिखाता है। आइए, इस अवसर पर ‘आत्मनिर्भर भारत-समर्थ भारत-आधुनिक भारत’ की निर्माण-यात्रा को और अधिक सशक्त-समृद्ध करने में अपना योगदान देने हेतु सकंल्पित हों।