इंटरनेट व नई प्रौधोगिकी से समाज में हो रहा है निरंतर परिवर्तन : अजय सोनकर
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि हर साल 29 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य पूरी दुनिया को जोड़ने वाली एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के योगदान को पहचानना है।

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने समस्त देशवासियों को ‘अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- आप सभी को अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इंटरनेट व नई प्रौधोगिकी से समाज में निरंतर परिवर्तन हो रहा है। इन परिवर्तनों को वैश्विक स्तर पर साझा करने, प्रोत्साहित करने एवं जागरूकता लाने के उद्देश्य से विश्व इंटरनेट दिवस मनाया जाता है।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि हर साल 29 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य पूरी दुनिया को जोड़ने वाली एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के योगदान को पहचानना है। आधुनिक दौर में इंटरनेट किसी चमत्कार से कम नहीं है। वैश्विक प्रगति में इसका योगदान असीमित है। इसलिए हमारे जीवन में इंटरनेट की महत्वपूर्ण भूमिका का सम्मान करने के लिए हर साल 29 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट दिवस मनाया जाता है।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि भारत सरकार की बड़ी पहल डिजिटल इंडिया के तहत देश की जनता को सीधे सरकारी विभागों से जोड़ा जा रहा है। बिना कागज के और तुरंत सरकारी सेवाओं का फायदा उठाने के लिए इंटरनेट को सबसे बड़ा आधार मानना गलत नहीं होगा। इंटरनेट के माध्यम से ही देश के ग्रामीण और पिछड़े इलाकों के लोग जरूरी सुविधाओं का फायदा उठा पा रहे हैं। कोरोना काल में ऑनलाइन स्टडी छात्रों के लिए वरदान साबित हुई है। वहीं ऑनलाइन लेन-देन की सुविधा ने लोगों का काम बेहद आसान बना दिया है।