आम चुनाव के परिणाम से पूर्व डॉ. अभिनव कपूर ने व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि इन्तज़ार की घड़ियां जल्द ही खत्म होने जा रही हैं, देश में हुए आम चुनाव के नतीजे कल हम सबके सामने होंगे।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने कल यानी 4 जून को आने वाले लोकसभा चुनाव के परिणाम से पूर्व अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सभी सियासी दलों के राजनेताओं को अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।

जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि इन्तज़ार की घड़ियां जल्द ही खत्म होने जा रही हैं, देश में हुए आम चुनाव के नतीजे कल हम सबके सामने होंगे। उन्होंने कहा कि आजकल सभी राजनीतिक दलों के नेता अपने दल व गढ़बन्धन की प्रचंड की जीत को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, इन नेताओं के दावों में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक़्त बता ही देगा। बहरहाल चुनावी नतीज़ों को लेकर देशभर में उत्सुकता का माहौल है। सियासी नेताओं के साथ ही राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के चेहरों पर बैचेनी साफ देखी जा सकती है।

डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि चुनाव परिणाम किसी के भी पक्ष में आएं और सरकार चाहे जिसकी भी बने वो देशहित में कार्य करे, यही आशा है। उन्होंने कहा कि आने वाली सरकार देश में आमजन के कल्याण हेतु कार्य करे एवं देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाये, सरकार की सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले व देश सशक्त रूप से आगे बढ़े यही कामना है।

Related Articles

Back to top button