मकान गिरने से दो बच्चों की मौत पर भावना पांडे ने व्यक्त किया गहरा दुःख

भावना पांडे ने सीएम धामी से मांग करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से तत्काल मुआवजा दिया जाए। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी हरिद्वार से मांग करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को घर बनाने के लिए मुआवजा दिलवाया जाए।

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केन्द्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने जनपद हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम भारापुर भौरी डेरा शांतरशाह में मकान गिरने से दो बच्चों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया। घटना की सूचना पाकर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचीं जनसेवी भावना पांडे ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व भारी बरसात के दौरान रात्रि में ग्राम भारापुर भौरी, डेरा शांतरशाह में मकान गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि परिवार और घर पर आए मेहमान सहित नौ लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। उन्होंने इस हादसे पर अफसोस जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता करने का आश्वासन भी दिया।

वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने हरिद्वार के सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मांग करते हुए कहा कि वे भी एक बार आकर इस पीड़ित परिवार की सुध लें। वहीं उन्होंने सीएम धामी से मांग करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से तत्काल मुआवजा दिया जाए। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी हरिद्वार से मांग करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को घर बनाने के लिए मुआवजा दिलवाया जाए। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उत्तराखंड में आपदा पीड़ित लोगों को तुरंत राहत दी जानी चाहिए।

वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि वे उत्तराखंड की बेटी हैं और उत्तराखंड की समस्त जनता उनका अपना परिवार है, प्रदेश में जब कभी भी ऐसी कोई विपत्ति आयेगी तो वे हमेशा मदद के लिए आगे आयेंगी और पीड़ितों के लिए आवाज उठायेंगी।

Related Articles

Back to top button