मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए संयुक्त नागरिक संगठन ने देहरादून के मेयर को भेजा पत्र

देहरादून। भविष्य मे डेंगू सहित दूसरे मच्छर जनित रोगों से दून के आमजन को बचाने हेतु वार्ड बार 21 जागरूक नागरिकों की समन्वय समीतियों के गठन की मांग की गयी। दून के मेयर सुनील उनियाल गामा को संयुक्त नागरिक संगठन के सचिव सुशील त्यागी द्वारा भेजे गये पत्र में कहा गया है कि राजधानी को भविष्य में डेंगू सहित अन्य खतरनाक मच्छरों से पूरा आजाद करने के लिए नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, स्मार्ट सिटी लिमिटेड, एमडीडीए, प्रशासन को साल भर सक्रिय रहना ही होगा, क्योंकि ये मच्छर मलेरिया, डेंगू, पीत ज्वर, चिकनगुनिया, इन्सेफेलाइटिस, जीका वायरस, लसीका फाइलेरिया जैसी बीमारियां के लिए जिम्मेदार है।

दून को साफ सुथरा बनाए जाने के लिए सरकारी तंत्र तथा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से निरंतर अभियान चलाया जाना जरूरी है और इनमे सेवानिवृत्त पैशनरस रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटीज भी सहयोगी हो सकते हैं। इनमें 33 प्रतिशत महिलाओ को भी आरक्षण दिया जाना उपयोगी होगा। इसके लिए दून के सभी 100 वार्डो मे वार्ड स्तर पर 21 सदस्यों की स्वच्छता के प्रहरी समितियों का गठन हो जो जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर दिन-रात कार्य कर सके। इनकी कार्यप्रणाली, उत्तरदायित्व का निर्धारण निगम द्वारा करते हुए इनकी मासिक समीक्षा निगम स्तर पर की जाए।

आमजन को इनकी जिम्मेदारियां का अहसास कराकर और इनसे सहयोग लेकर ही सबके स्वास्थ्य की रक्षा का अभियान एक नये अभियान को जन्म दे सकेगा। अन्त में कहा गया है कि राजधानी की सभी कॉलोनियों के बीच में खाली छोड़े गए प्लाट जिन में महिने से झाड़ियां गंदगी पानी रुका है, के मालिकों पर भी अधिकतम आर्थिक दंड अधिरोपित किया जाए क्योंकि इनकी लापरवाही भी मच्छरों के प्रजनन का कारण है और बीमारियां फैलाने हेतु जिम्मेदार हैं।

Related Articles

Back to top button