चित्रांशी रावत ने कहा- निभाना चाहती हूं तीलू रौतेली का किरदार

देहरादून। चक दे इंडिया फेम अभिनेत्री चित्राशी रावत गढ़वाल की लक्ष्मीबाई तीलू रौतेली के जीवन पर बनने वाली फिल्म में हीरोइन बनना चाहती हैं। दून में चल रहे देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आईं चित्राशी ने यह इच्छा जताई।

मूल रूप से देहरादून की रहने वालीं चित्राशी ने कहा, तीलू रौतेली शायद दुनिया की एकमात्र महिला योद्धा हैं, जिन्होंने 15 से 20 साल की उम्र के दौरान सात युद्ध लड़े। तीलू रौतेली पर उनके पिता टीएस रावत ने पुस्तक भी लिखी है। फैशन, लक, ये दूरियां जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकीं चित्राशी ने कहा, अभी भी कई किरदार बाकी हैं, जिन्हें वह बड़े पर्दे पर निभाना चाहती हैं।

उन सब में से पहला और सबसे महत्वपूर्ण तीलू रौतेली का किरदार है। कहा, छोटे से शहर से निकल भारतीय सिनेमा में जगह बनाना किसी चुनौती से कम नहीं था, लेकिन मेहनत और कला के दम पर हर कलाकार अपनी अलग पहचान बना सकता है।

कला हर कलाकार को देती है मौका

चित्राशी ने कहा, बदलते दौर के साथ सिनेमा में भी बड़े बदलाव आए हैं। अगर किसी कलाकार में कला है तो उसे मौका जरूर मिलेगा। कहा, दर्शकों के लिए फिल्मों की कहानी और कलाकारों की कलाकारी मायने रखती है, बजाय किसी बड़े कलाकार या बड़े बैनर के। यह बात कोरोनाकाल के बाद से ज्यादा साबित हुई है।

Related Articles

Back to top button