अन्य के लिए ये रहेगा प्लान :
– पांवटा साहिब, विकासनगर, चकराता, सहसपुर से देहरादून शहर, दिल्ली, हरिद्वार, ऋषिकेश, कुमांऊ क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन धूलकोट तिराहा से नया गांव, बडोवाला, सेंट ज्यूड्स चौक, आईएसबीटी से जा सकेंगे।
– सुद्धोवाला, प्रेमनगर से देहरादून शहर, दिल्ली, हरिद्वार जाने वाले वाहन प्रेमनगर चौक से दरू चौक, मेहूंवाला, शिमला बाईपास चौक, आईएसबीटी जा सकेंगे।
– पंडितवाडी से दून शहर, दिल्ली, हरिद्वार जाने वाले वाहन पंडितवाडी से लवली मार्केट, अनुराग चौक, बल्लीवाला चौक, सहारनपुर चौक, आईएसबीटी, दिल्ली जा सकेंगे।
– मसूरी, राजपुर रोड, ईसी रोड, घंटाघर से पांवटा साहिब, विकासनगर की ओर जाने वाले वाहन घंटाघर से दर्शनलाल चौक, प्रिंस चौक, शिमला बाईपास चौक, मेंहूवाला, नयागांव, प्रेमनगर, विकासनगर जा सकेंगे।
– कैंट रोड, चकराता रोड से पांवटा साहिब, विकासनगर की ओर जाने वाले वाहन बल्लूपुर से बल्लीवाला फ्लाईओवर, कमला पैलेस, सेंट ज्यूड्स चौक, मेंहूवाला से नयागांच, प्रेमनगर, विकासनगर जा सकेंगे।
– आईएसबीटी से दिल्ली, सहारनपुर से पांवटा साहिब, विकासनगर जाने वाले वाहन शिमला बाईपास चौक से सेंट ज्यूड्स चौक, मेंहूवाला, नयागांव, प्रेमनगर और विकासनगर जा सकेंगे।
– पटेलनगर से पांवटा साहिब, विकासनगर की ओर जाने वाले वाहन कमला पैलेस से सेंट ज्यूड्स चौक, मेंहूवाला, नयागांव, प्रेमनगर, विकासनगर जा सकेंगे।
– सहारनपुर रोड, कांवली रोड से पांवटा साहिब, विकासनगर जाने वाले वाहन बल्लीवाला चौक से कमला पैलेस, सेंट ज्यूड्स चौक, मेंहूवाला, नयागांव, प्रेमनगर, विकासनगर जा सकेंगे।
– हरिद्वार, ऋषिकेश, जोगीवाला से पांवटा साहिब, विकासनगर, सहसपुर, सेलाकुई, प्रेमनगर जाने वाले वाहन रिस्पना से आईएसबीटी, सेंट ज्यूड्स चौक, मेंहूवाला, नयागांव, प्रेमनगर, विकासनगर जा सकेंगे।
वीआईपी के लिए ये रहेगा प्लान :
– चकराता, विकासनगर, सहसपुर, आईएसबीटी, जीएमएस रोड से आने वाले अतिथि बल्लूपुर चौक, कौलागढ़ चौक, कौलागढ़ गेट, एफआरआई से पार्किंग स्थल आएंगे।
– मसूरी, राजपुर क्षेत्र से आने वाले अतिथि राजपुर रोड, दिलाराम चौक, हाथीबड़कला, एनेक्सी तिराहा, सीएसडी तिराहा, कैंट चौक, कौलागढ़ चौक, कौलागढ़ गेट, एफआरआई से पार्किंग स्थल आएंगे।
– ऋषिकेश, हरिद्वार से आने वाले अतिथि घंटाघर होते हुए बिंदाल चौक, किशननगर चौक, कौलागढ़ चौक, कौलागढ़ गेट, एफआरआई से पार्किंग स्थल आएंगे।
स्थापित किया गया ट्रैफिक पुलिस सहायता केंद्र
एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने बताया कि वीआईपी पार्किंग के पास ही ट्रैफिक पुलिस सहायता केंद्र भी स्थापित किया गया है। इसके अलावा मार्ग पर ट्रैफिक सहायता टीम नियुक्त की गई है। कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जाएगी। जनता को यातायात प्लान बताने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। जगह-जगह अधिकारी तैनात कर उनके नंबर भी जारी किए गए हैं।