‘वंदे मातरम्’ गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर जीआरडी एकेडमी में हुआ सामुहिक गान कार्यक्रम
'वंदे मातरम्' गीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जीआरडी एकेडमी के प्रधानाचार्य डॉ. अभिनव कपूर ने शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'वंदे मातरम्' भारत की भक्ति और शक्ति की सामूहिक शाश्वत अभिव्यक्ति का एक भावपूर्ण स्वरूप है।

देहरादून। जनपद देहरादून के प्रेमनगर स्थित जीआरडी एकेडमी में ‘वंदे मातरम्’ गीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अभिनव कपूर ने स्कूल के विद्यार्थियों व शिक्षकों के साथ सामुहिक रूप से ‘वंदे मातरम्’ गीत गाया।

‘वंदे मातरम्’ गीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जीआरडी एकेडमी के प्रधानाचार्य डॉ. अभिनव कपूर ने शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘वंदे मातरम्’ भारत की भक्ति और शक्ति की सामूहिक शाश्वत अभिव्यक्ति का एक भावपूर्ण स्वरूप है। ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना से ओतप्रोत यह गीत, हम सभी की सामूहिक अभिव्यक्ति को भारत माता के प्रति समर्पित करने का संदेश देता है और प्रत्येक भारतीय हृदय में मातृभूमि के प्रति अटूट श्रद्धा का भाव जागृत करता है।

प्रधानाचार्य डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों संग सहभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ। ‘वंदे मातरम्’ गीत की महानता और महत्व के बारे में अपनी अगली पीढ़ी को जानकारी देना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस महान राष्ट्रगीत के रचयिता बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय जी को कोटि-कोटि नमन।

इस अवसर पर गायन कार्यक्रम के दौरान सारिका डंग, सिमरन, मानसी, रश्मी, नीलम, सलोनी, मनीषा, शिवानी, प्रतीक्षा एवं मनीष आदि शिक्षकगण एवं स्कूल के कर्मचारी उपस्थित रहे।



