जनसेवी अजय सोनकर ने पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. कलाम की पुण्यतिथि पर किया नमन

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18, इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ़ घोंचू भाई ने देश के पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- ‘मिसाइल मैन’ देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डाॅ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि एक अत्यंत साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले डॉ. कलाम अपनी प्रतिभा और लगन से मिसाइल मैन बन गए। देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद को सुशोभित कर उन्होंने इस पद की गरिमा बढ़ाई। इतनी उपलब्धियों के बाद भी जीवन को सादगी से जीने वाली यह पुण्यात्मा हम भारतवासियों के लिए एक प्रेरणा बनी रहेगी।
उन्होंने कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक, भारत रत्न, मिसाइल मैन एवं आधुनिक युग के निर्माता डाॅ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी करोड़ो भारत वासियों के दिलों में रचे बसे हैं। पूरा देश आप पर सदैव गर्व करता रहेगा।