बारिश के मद्देनजर जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर एक बार फिर चेतावनी जारी की है। ऐसे में नदी-नालों के उफान पर आने के साथ ही संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने की भी आशंका है।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने प्रदेशभर में अतिवृष्टि के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर दुःख जताया है। उन्होंने भारी बारिश के मद्देनजर सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
समाजसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, उत्तराखंड में इन दिनों आसमान से आफत बरस रही है और ये सिलसिला फ़िलहाल थमता नज़र नहीं आ रहा है। प्रदेशभर में मौसम फिर बिगड़ने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत प्रदेश के कईं जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
डॉ. अभिनव कपूर ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भारी बरसात के कारण इन दिनों जहां पहाड़ों में बाढ़, भूस्खलन और सड़कों के टूटने की घटनाएं हो रही हैं तो वहीं प्रदेश में जगह-जगह नदियों व नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। आलम ये हैं कि सड़कों पर भी पानी बहता हुआ नजर आ रहा है।
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर एक बार फिर चेतावनी जारी की है। ऐसे में नदी-नालों के उफान पर आने के साथ ही संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने की भी आशंका है। उन्होंने लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि बारिश के दौरान नदी-नालों के आसपास न जाएं और आवश्यक न हो तो पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने से बचें। भारी बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर ठहर जाएं और बेवज़ह जोखिम ना उठाएं।