जनकवि गिरीश चंद्र तिवारी “गिर्दा” की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन: भावना पांडे
भावना पांडे ने कहा, महान जनकवि एवं लेखक गिरीश चंद्र तिवारी जी “गिर्दा” ने अपनी लेखनी के माध्यम से कई जनआंदोलनों को आवाज दी।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने उत्तराखंड के महान जनकवि, लेखक गिरीश चंद्र तिवारी जी “गिर्दा” की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने जनकवि गिरीश चंद्र तिवारी “गिर्दा” की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा, देवभूमि उत्तराखंड के महान जनकवि एवं लेखक गिरीश चंद्र तिवारी जी “गिर्दा” की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं कोटि-कोटि नमन।
भावना पांडे ने कहा, महान जनकवि एवं लेखक गिरीश चंद्र तिवारी जी “गिर्दा” ने अपनी लेखनी के माध्यम से कई जनआंदोलनों को आवाज दी। उनकी रचनाएँ जन-जन को हमारी संस्कृति से जोड़ने व नई दिशा देने का कार्य करती रहेंगी।
जनसरोकारों को अपनी रचनाओं में पिरोने और उत्तराखण्ड की पीड़ा को शब्द देने वाले प्रसिद्ध गीतकार एवं जनकवि स्व. गिरीश चन्द्र तिवारी “गिर्दा” जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन।