उत्तराखंड के विकास में बड़ा ऐतिहासिक कदम है पीएम का पिथौरागढ़ दौरा : अजय सोनकर
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब भी उत्तराखंड आते है वे राज्यवासियों के लिए विकास योजनाओं की बड़ी-बड़ी सौगातें दे जाते हैं।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिथौरागढ़ दौरे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा विकास योजनाओं की सौगातों से भरा और आदि कैलाश को विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने वाला है।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि पीएम का पिथौरागढ़ दौरा उत्तराखंड के विकास में एक बड़ा ऐतिहासिक कदम है। उनका यह दौरा राज्य के विकास को गति देने और पौराणिक पहचान को नई ऊंचाई देने वाला है। उन्होंने कहा कि जिन 4200 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उपहार पीएम ने दिया है वह राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली व पेयजल जैसी जरूरी सुविधाओं को अधिक बेहतर करने के साथ ही आपदा प्रबंधन, बागवानी और पर्यटन के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाले साबित होंगे।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब भी उत्तराखंड आते है वे राज्यवासियों के लिए विकास योजनाओं की बड़ी-बड़ी सौगातें दे जाते हैं। उन्होंने पीएम मोदी के राज्य के प्रति लगाव और विकास योजनाओं के लिए प्रदेश को दी जा रही विशेष सौगातों के लिए प्रधानमंत्री मोदी का हार्दिक आभार जताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के विकास के प्रति पीएम के लगाव को देखते हुए उनका अपने बीच होना 1ण्25 करोड़ प्रदेशवासियों में उत्साह और नई ऊर्जा का संचार करता है।