उत्तराखंड के लिए अगले कुछ दिन भारी, इन जिलों में ज्यादा खतरा?
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में इस पहाड़ी राज्य में बहुत भारी बारिश हो सकती है। प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है।

देहरादून। उत्तराखंड के लिए अगले 24 घंटे बेहद मुश्किल भरे होने वाले हैं। मौसम विभाग की ओर से भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में इस पहाड़ी राज्य में बहुत भारी बारिश हो सकती है। प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। खासतौर से देहरादून और बागेश्वर जिले में बहुत भारी बारिश का अलर्ट है।
भारी बारिश के चलते अक्सर भूस्खलन और सैलाब आने से जानमाल का बड़े पैमान पर नुकसान होता है। प्रशासन की ओर से अभी से लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा जा रहा है।