डेंगू से बचाव के लिए पार्षद वंशिका सोनकर ने वितरित की दवाएं
पार्षद वंशिका सोनकर ने वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी में घर-घर जाकर डेंगू नाशक दवा एवं किट क्षेत्र वासियों को उपलब्ध करवाई।

देहरादून। युवा भाजपा नेत्री, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की नगर निगम पार्षद वंशिका सोनकर डेंगू के प्रकोप से क्षेत्र की जनता को बचाने के लिए अपने स्तर से हर संभव कोशिश कर रही हैं। अपने इसी प्रयास के चलते उन्होंने अपने वार्ड में डेंगू से बचाव की दवाओं का वितरण किया।
पार्षद वंशिका सोनकर ने वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी में घर-घर जाकर डेंगू नाशक दवा एवं किट क्षेत्र वासियों को उपलब्ध करवाई। इसके साथ ही उन्होंने डेंगू से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक भी किया। इन दवाओं के वितरण के दौरान पार्षद वंशिका सोनकर के साथ डॉक्टरों की टीम, नर्सिंग स्टाफ और वार्ड के लोग भी उपस्थित रहे।
बताते चलें कि वार्ड संख्या 18 की पार्षद वंशिका सोनकर इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अपने वार्ड में नियमित तौर पर फॉगिंग व दवाओं का छिड़काव भी करवा रही हैं, जिससे क्षेत्र में डेंगू व मलेरिया जैसी घातक बीमारियों के मच्छरों को पनपने से रोका जा सके।