अमर बलिदानी अशफ़ाक़ उल्ला खां की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन : भावना पांडे
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा- माँ भारती को ग़ुलामी की जंजीरों से आज़ाद करवाने में महान क्रांतिकारी एवं अमर बलिदानी अशफ़ाक़ उल्ला खां के महत्वपूर्ण योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे ने देश के महान क्रांतिकारी व अमर बलिदानी अशफ़ाक़ उल्ला खां की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर अपने संदेश में राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा- देश के महान क्रांतिकारी, काकोरी कांड में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एवं हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर चढ़ जाने वाले अमर बलिदानी अशफ़ाक़ उल्ला खां जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- अंग्रेजों के खिलाफ चल रहे स्वतंत्रता आंदोलन को गति देने के लिए क्रांतिकारियों ने काकोरी कांड को अंजाम दिया था, इस मामले में अशफाक उल्ला खां, राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह और राजेंद्र लाहिड़ी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अंग्रेजी सरकार ने इन सभी क्रांतिकारियों को फांसी की सजा सुनाई थी।
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा- माँ भारती को ग़ुलामी की जंजीरों से आज़ाद करवाने में महान क्रांतिकारी एवं अमर बलिदानी अशफ़ाक़ उल्ला खां के महत्वपूर्ण योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश उनकी शहादत को युगों-युगों तक याद रखेगा।