समस्त देशवासियों को ‘नागपंचमी’ के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं : डॉ. अभिनव कपूर

डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि नागपंचमी का यह पर्व हिन्दू संस्कृति के अद्भुत रूप व अनोखेपन को उजागर करता है, जो प्रत्येक जीवात्मा में दिव्यता के वास पर विश्वास रखता है। उन्होंने कहा कि नागपंचमी का पर्व नागों के प्रति श्रद्धा एवं विश्वास का प्रतीक है।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने ‘नागपंचमी’ के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- महादेव के प्रिय श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि नागपंचमी के रूप में प्रसिद्ध है। इस पावन अवसर पर आप सभी को नागपंचमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि नागपंचमी का यह पर्व हिन्दू संस्कृति के अद्भुत रूप व अनोखेपन को उजागर करता है, जो प्रत्येक जीवात्मा में दिव्यता के वास पर विश्वास रखता है। उन्होंने कहा कि नागपंचमी का पर्व नागों के प्रति श्रद्धा एवं विश्वास का प्रतीक है।

उन्होंने नागपंचमी के पावन अवसर पर भगवान भोले शंकर से प्रार्थना करते हुए कहा कि देवाधिदेव महादेव सभी पर अपनी कृपा बरसाएं। शिव जी के आर्शीवाद से नागपंचमी का यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आये यही कामना है।

Related Articles

Back to top button