डॉ. अमित सेहगल अखिल भारतीय प्रिंसिपल्स एसोसिएशन (AIPA) के उत्तराखंड अध्यक्ष नियुक्त

यह सम्मान डॉ. सेहगल की स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तनकारी भूमिका, सीबीएसई की विभिन्न पहलों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और शैक्षणिक नेतृत्व में उनकी दीर्घकालिक सहभागिता को रेखांकित करता है।

देहरादून। अखिल भारतीय प्रिंसिपल्स एसोसिएशन (AIPA), जो प्रिंसिपल्स वेलफेयर एसोसिएशन के अंतर्गत कार्यरत एक राष्ट्रीय संस्था है, ने वरिष्ठ शिक्षाविद्, प्रिंसिपल, लेखक एवं सीबीएसई के संसाधन व्यक्ति डॉ. अमित सेहगल को उत्तराखंड राज्य अध्यक्ष के रूप में नामित एवं चयनित किया है।

यह नामांकन कई प्रतिष्ठित शैक्षिक नेताओं की सिफारिशों के आधार पर हुआ है, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. सेहगल की 28 वर्षों की निष्ठावान सेवा और योगदान को सराहा है। अपने गतिशील नेतृत्व और शैक्षणिक दृष्टिकोण के लिए प्रसिद्ध, डॉ. सेहगल ने देश-विदेश में विभिन्न शैक्षिक मंचों पर महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है।

आधिकारिक सम्मान और felicitation समारोह 12 अक्टूबर 2025 को डलहौज़ी में आयोजित किया जाएगा, जहाँ देशभर से 350 से अधिक प्रिंसिपल्स की उपस्थिति रहेगी।

यह सम्मान डॉ. सेहगल की स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तनकारी भूमिका, सीबीएसई की विभिन्न पहलों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और शैक्षणिक नेतृत्व में उनकी दीर्घकालिक सहभागिता को रेखांकित करता है। उनकी नियुक्ति उत्तराखंड में शैक्षिक सहयोग और नेतृत्व को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

AIPA के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. नवदीप भारद्वाज ने इस अवसर पर कहा, “शिक्षा क्षेत्र में लगभग तीन दशकों से डॉ. सेहगल का योगदान उन्हें इस पद के लिए स्वाभाविक विकल्प बनाता है। उनका नेतृत्व अनेक प्रिंसिपल्स के लिए प्रेरणादायी होगा और उत्तराखंड के विद्यालयों में नवीन शैक्षणिक प्रथाओं को बढ़ावा देगा।”

डॉ. अमित सेहगल ने कहा, “मैं इस नामांकन और अपने सहकर्मी शिक्षाविदों द्वारा मुझ पर जताए गए विश्वास से अत्यंत सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। यह जिम्मेदारी उत्तराखंड की शैक्षणिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षिक उत्कृष्टता की दिशा में योगदान देने का संकल्प है। मैं सभी हितधारकों के साथ मिलकर विद्यार्थियों और शिक्षकों के जीवन में सार्थक प्रभाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।”

Related Articles

Back to top button