शुभम सिटी एवं पिरामिड कॉलोनाइज़र प्रोजेक्ट के स्वामी संजय गुप्ता ने प्रोजेक्ट के विरुद्ध चलाई जा रही खबरों को बताया झूठा
प्रोजेक्ट स्वामी संजय गुप्ता ने संबंधित मीडिया संस्थानों, प्रकाशकों और सोशल प्लेटफॉर्मों के संचालकों से निवेदन करते हुए कहा कि बिना प्रमाण के प्रकाशित असत्य समाचारों को तत्काल हटाया जाए।

हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के शुभम सिटी एवं पिरामिड कॉलोनाइज़र प्रोजेक्ट के स्वामी संजय गुप्ता ने उनके प्रोजेक्ट के विरुद्ध चलाई जा रही खबरों को फर्जी एवं भ्रामक बताया है। संजय गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ‘शुभम सिटी हरिद्वार’ से संबंधित खबरों को झूठा, दुष्प्रचार एवं बिना प्रमाण के प्रसारित समाचार बताया। उन्होंने इस संदर्भ में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि ये उनके प्रोजेक्ट को बदनाम करने की साजिश है जिसे कुछ तथाकथित लोगों द्वारा किया गया है।
संजय गुप्ता ने कहा, हाल ही में कुछ मीडिया पोर्टलों एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर कुछ लोगों द्वारा “फर्जी कॉलोनी घोटाले” से संबंधित भ्रामक समाचार प्रकाशित किए गए हैं, जिनमें सहायक अभियंता, एच. आर. डी. ए. का नाम और चित्र प्रदर्शित किया गया है। यह समाचार पूर्णतः असत्य, भ्रामक और किसी भी प्रमाण, विभागीय रिपोर्ट या सरकारी आदेश से रहित है।
शुभम सिटी एवं पिरामिड कॉलोनाइज़र प्रोजेक्ट के स्वामी संजय गुप्ता ने अपनी ओर से सारी बात स्पष्ट करते हुए कहा, वास्तविक तथ्य के अनुसार शुभम सिटी और पिरामिड कॉलोनाइज़र प्रोजेक्ट पूर्णतः वैध और स्वीकृत परियोजनाएँ हैं, जिनके सभी कार्य हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) के नियमों के अनुसार संपन्न किए गए हैं। परियोजना से संबंधित सभी तकनीकी और प्रशासनिक कार्य पूर्णतः पारदर्शिता और नियम अनुसार किए गए हैं एवं किसी भी विभागीय अभिलेख में ऐसा कोई आदेश या रिपोर्ट उपलब्ध नहीं है जो उनके विरुद्ध किसी अनियमितता या कार्रवाई का संकेत दे।
संजय गुप्ता ने कहा, पत्राचार एवं आधिकारिक दस्तावेज़ के अनुसार, कार्यालय आयुक्त, गढ़वाल मंडल द्वारा दिनांक 20 सितंबर 2025, पत्र संख्या 4329/सीपीजीओ-25 जारी किया गया है, जिसमें सरोज रावत की शिकायत पर प्रदीप यादव और प्रमोद कुमार के विरुद्ध गंभीरता से जांच के निर्देश पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार को दिए गए हैं। सरोज रावत द्वारा दिनांक 17 सितंबर 2025 को विकास प्राधिकरण शाखा, हरिद्वार को भेजे गए पत्र में स्पष्ट उल्लेख है कि उक्त दोनों व्यक्ति शुभम सिटी की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं और झूठे दुष्प्रचार से सार्वजनिक शांति भंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, निवासीगण शुभम सिटी, हरिद्वार द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय उत्तराखंड को भी सामूहिक प्रार्थना पत्र भेजा गया है, जिसमें प्रदीप यादव एवं प्रमोद कुमार के विरुद्ध तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। इन शिकायतों के आधार पर एफ. आई. आर. संख्या 0388 दिनांक 05/10/2025, थाना बहादराबाद, जिला हरिद्वार दर्ज की गई है, जिसमें दोनों व्यक्तियों को नामजद किया गया है।
शुभम सिटी एवं पिरामिड कॉलोनाइज़र प्रोजेक्ट के स्वामी संजय गुप्ता ने अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए कहा, उपरोक्त सभी दस्तावेज़ और आदेश यह सिद्ध करते हैं कि मीडिया में फैलाए गए भ्रामक समाचार सत्य से कहीं संबंधित नहीं हैं। इनका उद्देश्य केवल शुभम सिटी परियोजना और एच. आर. डी. ए. के सहायक अभियंता श्री रावत की छवि को हानि पहुंचाना है। परियोजना के सभी कार्य विधिवत स्वीकृति, भुगतान व निर्देशों के अनुसार किए गए हैं और किसी भी प्रकार की अनियमितता का कोई प्रमाण उपलब्ध नहीं है।
प्रोजेक्ट स्वामी संजय गुप्ता ने संबंधित मीडिया संस्थानों, प्रकाशकों और सोशल प्लेटफॉर्मों के संचालकों से निवेदन करते हुए कहा कि बिना प्रमाण के प्रकाशित असत्य समाचारों को तत्काल हटाया जाए। एच. आर. डी. ए. के सहायक अभियंता के विरुद्ध फैलाए गए दुष्प्रचार का सार्वजनिक खंडन (retraction) जारी किया जाए एवं भविष्य में किसी भी समाचार को प्रकाशित करने से पूर्व विभागीय सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाए।
उन्होंने संबंधित मीडिया संस्थानों, प्रकाशकों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के संचालकों को आगाह करते हुए कहा, यदि भविष्य में इस प्रकार की असत्य या मानहानिकारक सूचनाएँ फिर से प्रकाशित की गईं, तो वे विधिक कार्यवाही करने के लिए विवश होंगे।