ग्रीन फोर्ट जेईई स्कूल में सीबीएसई क्षमता निर्माण कार्यक्रम (CBP) का हुआ सफल आयोजन

विद्यालय प्रबंधन एवं प्रतिभागियों ने दोनों संसाधन व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को ज्ञानवर्धक, प्रभावशाली एवं अत्यंत उपयोगी बताया।

हरिद्वार। ग्रीन फोर्ट जेईई स्कूल, हरिद्वार में 9 एवं 10 जनवरी 2026 को कक्षा प्रबंधन (Classroom Management) विषय पर दो दिवसीय सीबीएसई क्षमता निर्माण कार्यक्रम (CBSE Capacity Building Programme) का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को प्रभावी कक्षा प्रबंधन के व्यावहारिक एवं आधुनिक तरीकों से सशक्त बनाना था।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के संसाधन व्यक्ति डॉ. अमित सहगल एवं श्रीमती मानसी सिंघल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के चेयरमैन एवं प्राचार्य द्वारा दोनों संसाधन व्यक्तियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

प्रथम दिवस की मुख्य गतिविधियाँ

प्रथम दिवस की शुरुआत सत्र 1 कक्षा प्रबंधन की समझ (Understanding Classroom Management) से हुई, जिसे श्रीमती मानसी सिंघल ने संचालित किया। इस सत्र में कक्षा से जुड़ी वास्तविक चुनौतियों और उनके समाधान पर सार्थक चर्चा की गई। इसके पश्चात चाय अवकाश हुआ।

इसके बाद सत्र 2 कक्षा प्रबंधन के घटक (Components of Classroom Management) का आयोजन किया गया, जिसे डॉ. अमित सहगल ने संचालित किया। इस सत्र के अंतर्गत
• गतिविधि 3: कंटेंट मैनेजमेंट – इंस्ट्रक्शनल मैनेजमेंट
• गतिविधि 4: कंटेंट मैनेजमेंट – भौतिक परिवेश
पर विस्तृत चर्चा एवं गतिविधियाँ कराई गईं। सत्र के बाद प्रतिभागियों के लिए स्वादिष्ट दोपहर भोज का आयोजन किया गया।

भोजन के उपरांत श्रीमती मानसी सिंघल ने कंटेंट मैनेजमेंट – समय प्रबंधन एवं कंटेंट मैनेजमेंट – शिक्षण शैली पर सत्र एवं गतिविधियाँ कराईं। चाय अवकाश के पश्चात डॉ. अमित सहगल द्वारा अपने कक्षा प्रबंधन प्रोफाइल/शैली को जानें विषय पर सत्र लिया गया।

दिन के अंत में दोनों संसाधन व्यक्तियों द्वारा एक ओपन हाउस सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने प्रश्न, शंकाएँ एवं अनुभव साझा किए।

द्वितीय दिवस की मुख्य गतिविधियाँ

द्वितीय दिवस की शुरुआत प्रथम दिवस के पुनरावलोकन से हुई। इसके पश्चात कंडक्ट मैनेजमेंट – प्रभावी कक्षा प्रबंधन हेतु नियम एवं प्रक्रियाओं का विकास विषय पर सत्र आयोजित किया गया। इसके बाद चाय अवकाश हुआ।

श्रीमती मानसी सिंघल ने कंडक्ट मैनेजमेंट – परिणाम एवं पुरस्कार तथा कोवनेंट मैनेजमेंट – पारस्परिक संबंधों का प्रबंधन विषयों पर सत्र लिया, जिसमें सकारात्मक अनुशासन एवं शिक्षक-विद्यार्थी संबंधों के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इसके पश्चात दोपहर भोज हुआ।

भोजन के बाद डॉ. अमित सहगल ने दुराचार से निपटना, बड़ी कक्षाओं का प्रबंधन एवं कक्षा प्रबंधन योजना पर सत्र एवं गतिविधियाँ कराईं, जो अत्यंत व्यावहारिक और उपयोगी रहीं। चाय अवकाश के बाद प्रतिभागियों द्वारा फीडबैक फॉर्म भरे गए।

कार्यक्रम का समापन समूह चित्र (ग्रुप फोटो) के साथ हुआ। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रतिभागियों ने दोनों संसाधन व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को ज्ञानवर्धक, प्रभावशाली एवं अत्यंत उपयोगी बताया।

Related Articles

Back to top button