उत्तराखंड में भारी वर्षा को लेकर जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने की सावधानी बरतने की अपील
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- भारी वर्षा के मद्देनजर, यदि आवश्यक न हो तो फ़िलहाल पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा स्थगित कर दें। भारी बरसात में यात्रा न करें और सुरक्षित स्थानों पर ठहर जाएं। ध्यान रहे सावधानी से ही बचाव संभव है।

देहरादून। उत्तराखंड में भारी वर्षा की चेतावनी को लेकर प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने चिंता व्यक्त की है। मौसम के बदले मिज़ाज़ को देख उन्होंने उत्तराखंड आने वाले समस्त श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों से सावधानी बरतने व सतर्क रहने की अपील की है।
समाजसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि राजधानी देहरादून समेत प्रदेशभर में मौसम का मिज़ाज़ बिगड़ा हुआ है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही भारी वर्षा की वजह से जगह-जगह भूस्खलन एवं मार्ग बाधित होने की सूचनाएं मिल रही हैं। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में कईं जगहों पर भारी वर्षा होने के अनुमान को लेकर अलर्ट जारी किया है।
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश के कारण क़ई स्थानों पर भूस्खलन और यातायात अवरुद्ध होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में लोगों से आग्रह है कि वे एहतियात बरतें और संयम व सावधानी से काम लें। भारी वर्षा के मद्देनजर, यदि आवश्यक न हो तो फ़िलहाल पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा स्थगित कर दें। भारी बरसात में यात्रा न करें और सुरक्षित स्थानों पर ठहर जाएं। ध्यान रहे सावधानी से ही बचाव संभव है। सावधान रहें, सुरक्षित रहें।