यूपी के सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा दिवाली बोनस, अकाउंट में जल्द आएंगे रुपये
उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुशखबरी दी है। प्रदेश के 14.82 लाख कर्मचारियों को दिवाली बोनस जल्द ही उनके बैंक खाते में पहुंच जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, दीपावली से पहले कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा। वेतन मैट्रिक्स लेवल 8 (₹47,600-₹1,51,100) तक के कार्मिकों को बोनस का लाभ मिलेगा। यानी जिनकी सैलरी 47 हजार से डेढ़ लाख रुपये प्रति महीने है उन्हें इसका लाभ मिलेगा। राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान व स्थानीय निकायों के कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बोनस का भुगतान समयबद्ध रूप से सुनिश्चित हो। यह भुगतान दिवाली से पहले अक्टूबर के दूसरे सप्ताह के आसपास वितरित किए जाने की उम्मीद है, ताकि कर्मचारियों के पास त्योहारी सीज़न के लिए अतिरिक्त धनराशि सुनिश्चित हो सके। सीएम के इस फैसले से शासन-प्रशासन में नई ऊर्जा, दीपावली पर उत्साह दोगुना हो गया है। सरकारी कर्मचारियों की निष्ठा और योगदान को सरकार सम्मान दे रही है।
उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को मिलेगा दिवाली गिफ्ट
राज्य सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत पंजीकृत 1.86 करोड़ महिला लाभार्थियों को एक मुफ़्त एलपीजी सिलेंडर रिफिल प्रदान कर रही है। लाभार्थी पहले सिलेंडर के लिए भुगतान करते हैं और बाद में पूरी कीमत सीधे उनके लिंक किए गए बैंक खातों में वापस कर दी जाती है।