पीयूष रावत को मिला डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक्सिलेंस अवॉर्ड
पीयूष रावत को ये सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रदान किया गया है।
नोएडा/देहरादून। किंग्स्टन पब्लिक स्कूल, देहरादून के वाइस प्रिंसिपल पीयूष रावत को नोएडा में “डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक्सिलेंस अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया।
बीते शनिवार 7 सितंबर को नोएडा (उत्तर प्रदेश) में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महाऋषि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं पृथ्वी अभ्युदय एजुकेटर्स एसोसिएशन इंडिया (पीएएआई) द्वारा पीयूष रावत को “डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक्सिलेंस अवॉर्ड 2023-24″ से सम्मानित किया गया।
उन्हें ये सम्मान महाऋषि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी नोएडा के वॉइस चांसलर डॉ. भानु प्रताप सिंह और पृथ्वी अभ्युदय एजुकेटर्स एसोसिएशन इंडिया (पीएएआई) के संस्थापक/चेयरमैन डॉ. हर्षवर्धन सिंह के द्वारा प्रदान किया गया।
बता दें कि पीयूष रावत को ये सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रदान किया गया है।