पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत का स्वास्थ्य बिगड़ा, सांस लेने में हुई परेशानी

पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को सांस लेने में थोड़ी दिक्कत हो रही थी। इसके बाद वह निजी अस्पताल में भर्ती हुए।

देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत दिल्ली से लौटने के बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य समस्या के चलते देहरादून के अरिहंत अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है कि दिल्ली में अत्यधिक प्रदूषण के संपर्क में रहने के कारण देहरादून पहुंचते ही उन्हें सांस लेने में तकलीफ महसूस होने लगी। स्थिति को देखते हुए  उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए।

अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें नेबुलाइजर दिया, जिससे उन्हें सांस संबंधी परेशानी में राहत मिली। चिकित्सकों के अनुसार यह समस्या प्रदूषण के प्रभाव के कारण हुई थी और समय पर उपचार से स्थिति नियंत्रित हो गई। प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार होने पर डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी।

हरक सिंह रावत की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही उनके समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चिंता की लहर दौड़ गई। कई नेताओं ने उनसे फोन पर बातचीत कर स्वास्थ्य की जानकारी ली।

फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने और कुछ दिनों तक सावधानी बरतने की सलाह दी है। बताया जा रहा है कि अब उनकी स्थिति सामान्य है और वे चिकित्सकीय निगरानी में घर पर विश्राम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button