जीआरडी एकेडमी में मनाया गया दशहरा पर्व, स्वच्छता कार्यक्रम हुआ आयोजित
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. अभिनव कपूर व शिक्षकों ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के पूर्व अवसर पर दोनों महान विभूतियों के जीवन पर प्रकाश डाला।

देहरादून। दशहरा पर्व के पावन अवसर पर राजधानी देहरादून के प्रेमनगर स्थित जीआरडी एकेडमी में सोमवार 29 सितंबर, 2025 को दशहरा एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा अलावा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने शिक्षकों व विद्यार्थियों के साथ मिलकर स्वच्छता के कार्य में हाथ बंटाया एवं विद्यालय के प्रांगण में साफ-सफाई की और विद्यालय को स्वच्छ बनाए रखने के बारे में विद्यार्थियों को बताया।
इसके साथ ही प्रधानाचार्य डॉ. अभिनव कपूर व शिक्षकों ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के पूर्व अवसर पर दोनों महान विभूतियों के जीवन पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों से उनके जीवन से प्रेरणा व शिक्षा लेने का आह्वान किया।
इसके अलावा विद्यालय में दशहरा पर्व का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा निर्मित रावण के पुतले का दहन किया गया और बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक दशहरा पर्व के महत्व के बारे में स्कूली बच्चों को जानकारी दी गई।
इस अवसर पर नीलम, सलोनी, शिवानी, सिमरन, मानसी, सारिका डंग, मनीष आदि शिक्षक-शिक्षिकायें एवं विद्यालय के कर्मचारीगण मौजूद रहे।