समस्त देशवासियों को हरतालिका तीज की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं : डॉ. अभिनव कपूर
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि अखंड सौभाग्य, असीम श्रद्धा एवं विश्वास के पर्व हरतालिका तीज के अवसर पर माता गौरी एवं देवाधिदेव महादेव से प्रार्थना है कि यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली लेकर आए।
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक एवं ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अभिनव कपूर ने हरतालिका तीज के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- आप सभी को हरतालिका तीज के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं आस्था, भक्ति, अखंड सुहाग और सौंदर्य के प्रतीक हरतालिका तीज की सभी माताओं-बहनों को हार्दिक बधाई। भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद सदा आप सभी पर बना रहे, यही कामना है।
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि अखंड सौभाग्य, असीम श्रद्धा एवं विश्वास के पर्व हरतालिका तीज के अवसर पर माता गौरी एवं देवाधिदेव महादेव से प्रार्थना है कि यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली लेकर आए।
उन्होंने कहा कि हरतालिका व्रत को हरतालिका तीज या तीजा भी कहते हैं। यह व्रत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हस्त नक्षत्र के दिन होता है। इस दिन कुंवारी और सौभाग्यवती स्त्रियाँ गौरी-शंकर की पूजा करती हैं। यह व्रत भी अन्य दोनों व्रत के समान ही महत्व रखता है। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत किया जाता है। हरतालिका तीज व्रत एक कठिन व्रत माना जाता है। इसमें महिलाएं निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं।