शाहरुख और रानी की अधूरी ख्वाहिश हुई पूरी, एक्टर ने रोमांटिक डांस वीडियो किया शेयर

राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद शाहरुख खान और रानी मुखर्जी ने आर्यन खान की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के एक गाने पर रोमांटिक डांस किया। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर 'किंग' ने लिखा है कि उनकी अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई है।

मुंबई। शाहरुख खान और रानी मुखर्जी ने हाल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। शाहरुख ने ‘जवान’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता, जिसे उन्होंने ’12वीं फेल’ के लिए विक्रांत मैसी के साथ शेयर किया। वहीं, रानी ने ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी ने ‘चलते चलते’ और ‘कभी अलविदा ना कहना’ जैसी फिल्मों के अलावा ब्लॉकबस्टर ‘कुछ कुछ होता है’ में भी काम किया है। अब प्रशंसकों के लिए एक सरप्राइज है, जिसमें शाहरुख और रानी साथ में आर्यन खान की मोस्ट अवेडेट वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के एक रोमांटिक गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। किंग खान का रानी संग ये रोमांटिक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद शाहरुख और रानी ने मनाया जश्न

क्लिप में शाहरुख जींस और ब्लू स्वेटशर्ट में कैजुअल अंदाज में नजर आ रहे हैं। अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग’ के सेट पर लगी चोट के कारण उनका हाथ अभी तक ठीक नहीं हुआ है जो इस वीडियो से साफ हो गया है। वहीं, रानी व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम में बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शाहरुख खान और रानी मुखर्जी का ‘तू पहली तू आखिरी’ रोमांटिक गाने पर डांस देख फैंस उनकी कमेंट बॉक्स में जमकर तारीफ कर रहे हैं। शाहरुख ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘राष्ट्रीय पुरस्कार… हम दोनों की अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई… बधाई हो रानी, तुम एक रानी हो और मैं तुम से हमेशा प्यार करता रहूंगा।’

 

 

शाहरुख और रानी ने जीता फैंस का दिल

लक्ष्य और साहेर बाम्बा पर फिल्माए गए इस गाने ने पहले ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है, लेकिन शाहरुख और रानी के इस गाने पर डांस करने के बाद से यह गाना एक फिर सोशल मीडिया पर छा गया है। दोनों का रोमांटिक अंदाज देख कमेंट सेक्शन में खुशी की लहर आ गई। एक प्रशंसक ने लिखा, ‘अब जाएगा न गाना ट्रेंडिंग में!’ जबकि एक ने अपने 1998 के क्लासिक गाने का जिक्र करते हुए लिखा, ‘राहुल और टीना के डांस से बेस्ट कुछ नहीं।’

 

 

किंग खान ने अपनी सर्जरी पर तोड़ी चुप्पी

शाहरुख इस समय एक चोट के बाद हुई सर्जरी से रिकवर कर रहे हैं। उन्होंने अपने बड़े बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज के लॉन्च के दौरान इस पर खुलकर बात की और कहा, ‘आप लोग पत्रकार हैं तो आपके दिल में बहुत सारे सवाल उठ रहे होंगे… तो मैं पहले ही जवाब दे देता हूं। मेरे हाथ को क्या हुआ है। मेरे कंधे में चोट लग गई थी। छोटी सी सर्जरी हुई, असल में थोड़ी बड़ी सर्जरी थी। रिकवरी कर रहा हूं। 1-2 महीने लगेंगे। लेकिन नेशनल अवॉर्ड उठाने के लिए मेरा एक ही हाथ काफी है। असल में ज्यादातर चीजें मैं एक हाथ से कर लेता हूं पर बस एक चीज में दूसरे हाथ की कमी महसूस होती है।’

शाहरुख खान फिर बनेंगे बॉक्स ऑफिस किंग

बॉलीवुड सुपरस्टार इन दिनों सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित अपनी नई फिल्म ‘किंग’ पर काम कर रहे हैं। इसमें अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण और सुहाना खान भी नजर आने वाले हैं। वहीं, रानी भी एक कैमियो के साथ फिल्म का हिस्सा होंगी।

Related Articles

Back to top button