प्रवासी भारतीय दिवस पर शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने दी हार्दिक शुभकामनाएं

जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। प्रवासी भारतीय पूरे विश्व में भारत के सामर्थ्य और क्षमताओं के प्रतीक हैं।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने “प्रवासी भारतीय दिवस” के अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- विश्व के अलग-अलग देशों में रह रहे एवं देश को विश्वभर में गौरवान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे प्रवासी भारतीयों को “प्रवासी भारतीय दिवस” की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। प्रवासी भारतीय पूरे विश्व में भारत के सामर्थ्य और क्षमताओं के प्रतीक हैं। साथ ही वे भारतीय संस्कृति, संस्कारों व मूल्यों के अग्रणी दूत भी हैं।

उन्होंने कहा- 9 जनवरी 1915 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्वदेश वापसी के प्रतीक इस “प्रवासी भारतीय दिवस” पर दुनिया भर में बसे सभी भारतीयों का हार्दिक अभिनंदन।

Related Articles

Back to top button