उत्तराखंड में आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम, इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट

Uttarakhand Weather Update: बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी की उम्मीद है। हालांकि, न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की कमी के आसार हैं।

देहरादून। उत्तराखंड में आज भी मौसम बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज भी गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। विभाग ने देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। यहां पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।

हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। साथ ही कहीं कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है। तापमान की बात करें तो बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्यियस दर्ज किया गया। जबकि, बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी की उम्मीद है। हालांकि, न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की कमी के आसार हैं।

Related Articles

Back to top button