परम पूज्यनीय बाबा नीम करोली जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि एवं सादर नमन : डॉ. अभिनव कपूर

अलौकिक शक्तियों के स्वामी, आध्यात्म और चमत्कार के धनी व हनुमान जी के परम उपासक परम पूज्यनीय बाबा नीम करोली जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि एवं सादर नमन।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक एवं ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अभिनव कपूर ने बाबा नीम करोली की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सादर नमन किया।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- अलौकिक शक्तियों के स्वामी, आध्यात्म और चमत्कार के धनी व हनुमान जी के परम उपासक परम पूज्यनीय बाबा नीम करोली जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि एवं सादर नमन।

 

डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि 20वीं सदी के महान आध्यात्मिक संतों में शुमार बाबा नीम करौरी का आज यानी 11 सितंबर को निर्वाण दिवस है। उनके अनुयायी और भक्त देश में ही नहीं, विदेशों में भी हैं। उनको श्रद्धाभाव से मानने वालों की फेहरिस्त लंबी है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग, एपल के सीईओ रहे स्टीव जॉब्स से लेकर हॉलीवुड की एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स तक शामिल हैं।

डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- भारत ऋषि-मुनियों की धरती रही है। पुरातन काल से लेकर, आज तक भारत ने बहुत से संतों को देखा है। इन संतों ने ही अध्यात्म को, पुनः भारत में स्थापित किया है। ऐसे ही महान आध्यात्मिक संतों में बाबा नीब करौरी भी एक हैं। माना जाता है कि, बाबा नीब करौरी हनुमानजी के भक्त थे। उनके अनुयायी उन्हें हनुमान जी का अवतार भी मानते हैं।

Related Articles

Back to top button