रील बनाने के चक्कर नदी में बही महिला, मासूम बच्ची चिल्लाती रही मम्मी-मम्मी

Uttarakhand News: मासूम बच्ची की आंखों के सामने मां नदी में बह गई। वह अपनी मां के लिए चिल्लाती रही, लेकिन तेज नदी के बहाव में मां बहती चली गई।

उत्तरकाशी। जनपद उत्तरकाशी के मणिकर्णिका में रील बनाते वक्त एक महिला भागीरथी नदी में बह गई। हादसे के वक्त महिला की मासूम बच्ची ‘मम्मी-मम्मी… चिल्लाती रही। महिला का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

14 अप्रैल को मणिकर्णिका घाट पर एक महिला नदी में डूब गई। काफी खोजबीन के बाद भी महिला का पता नहीं चल पाया। जानकारी के अनुसार नेपाली मूल की विशेषता (35) गंगा मंदिर मणिकर्णिका घाट पर गई थी, किसी वजह से वह नदी में डूबने लगी।

इसे वहां पर मौजूद लोगों ने देखा। सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ व क्यूआरटी ने नदी व जोशियाड़ा बैराज की झील में बोट उतार कर सर्च अभियान चलाया, लेकिन महिला का देर शाम तक पता नहीं चल पाया।

महिला ने अपनी बेटी के पास मोबाइल देकर वीडियो बनाने को कहा था। बच्ची वीडियो बना ही रही थी कि इतनी देर में हादसा हो गया। अपनी आंखों के सामने मां को बहता देख बच्ची चीखने-चिल्लाने लगी।

Related Articles

Back to top button