अजय सोनकर ने कहा- नगर निकाय चुनाव लड़ेंगे और भारी मतों से विजयी होंगे
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर पूरी तरह से कमर कस ली है।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि यदि पार्टी ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें टिकट दिया तो वे अवश्य ही वार्ड से बतौर बीजेपी प्रत्याशी नगर निकाय चुनाव लड़ेंगे और भारी मतों से जीतकर आयेंगे। इसके लिए उन्होंने अपने स्तर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि वे अपने द्वारा पूर्व में करवाये गये विकास कार्यों एवं वर्तमान में करवाए जा रहे जनहित के कार्यों को लेकर क्षेत्रवासियों के बीच जा रहे हैं और अपने उपलब्धियां गिनवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को करवाने में उन्हें राजपुर रोड विधायक खजानदास का भरपूर समर्थन मिल रहा है, इसके लिए उन्होंने विधायक खजानदास का आभार जताया।
वहीं क्षेत्र की जनता भी अजय सोनकर के कार्यों से प्रभावित नजर आ रही है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि वर्तमान पार्षद ने क्षेत्र की जनता की कभी सुध नहीं ली। वहीं घोंचू भाई हमेशा लोगों का दुःख-दर्द बांटते हुए नजर आते हैं। क्षेत्रवासियों का भारी समर्थन अजय सोनकर को मिलता दिखाई दे रहा है, क्षेत्र में घोंचू भाई को पुनः पार्षद बनाये जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है।