माँ चन्द्रघण्टा की असीम कृपा आप सभी पर बनी रहे : डॉ. अभिनव कपूर

शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- माँ दुर्गा की नवशक्ति का तृतीय स्वरूप माँ चन्द्रघण्टा हैं। इन देवी के मस्तक पर घंटे के आकार का अर्ध चंद्रमा विराजमान है इसीलिये इनका नाम चंद्रघंटा पड़ा।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिवस पर माँ दुर्गा के तृतीय स्वरूप मां चन्द्रघण्टा की आराधना के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- आप सभी को चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिवस पर माँ दुर्गा के तृतीय स्वरूप माँ चन्द्रघण्टा की आराधना के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। जगज्जननी माँ जगदम्बा की आराधना के महापर्व चैत्र नवरात्रि के पावन तृतीय दिवस पर माँ चन्द्रघण्टा आप सभी भक्तजनों का कल्याण करें, ऐसी प्रार्थना है। माँ चन्द्रघण्टा की असीम कृपा आप सभी पर बनी रहे।

शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- माँ दुर्गा की नवशक्ति का तृतीय स्वरूप माँ चन्द्रघण्टा हैं। इन देवी के मस्तक पर घंटे के आकार का अर्ध चंद्रमा विराजमान है इसीलिये इनका नाम चन्द्रघण्टा पड़ा। माँ की पूजा से व्यक्ति का स्वभाव सौम्य और विनम्र हो जाता है। साथ ही मन को अलौकिक शांति प्राप्त होती है। इनका स्वरूप परम शांतिदायक और कल्याणकारी है। जय माता दी।

Related Articles

Back to top button