दादा भाई नौरोजी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन : डॉ. अभिनव कपूर

जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- देश हित में दादा भाई नौरोजी के द्वारा किये गये महान कार्यों को युगों-युगों तक याद किया जाएगा।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने देश के महान स्वतंत्रता सेनानी दादा भाई नौरोजी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया।

इस अवसर पर अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रख्यात राजनेता, उद्योगपति, शिक्षाविद, विचारक एवं “ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ़ इंडिया” के नाम से विख्यात श्री दादा भाई नौरोजी जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।

डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में सबसे पहले स्वराज की मांग करने वाले महान उदारवादी व प्रखर देशभक्त एवं ‘द ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से प्रसिद्ध विचारक, शिक्षाविद् और सामाजिक नेता दादा भाई नौरोजी ने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया।

डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- हमेशा ही राष्ट्रहित के बारे में सोचने वाले दादा भाई नौरोजी ने भारतीयों को इस सच्चाई से वाकिफ करवाया कि भारत में गरीबी आंतरिक कारकों से नहीं, बल्कि अंग्रेजी शासकों की लूट की वजह से है। देश हित में दादा भाई नौरोजी के द्वारा किये गये महान कार्यों को युगों-युगों तक याद किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button