जनसेवी अजय सोनकर ने चमोली हादसे पर जताया दुःख, मृतकों की आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना
देहरादून। उत्तराखंड के चमोली में बुधवार को अलकनंदा नदी के किनारे नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर अचानक करंट फैल गया। इस दर्दनाक हादसे में 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, हादसे में 11 लोग बुरी तरह से झुलसकर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस पीड़ादायक दुर्घटना में हुई जनहानि पर वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18, इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ़ घोंचू भाई ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने इस घटना पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुःखद हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि इस घटना में हताहत हुए मृतकों की दिवंगत आत्माओं को ईश्वर अपने अपने श्री चरणों में स्थान दें। उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करने के साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
जनसेवी अजय सोनकर ने घटना पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस दर्दनाक हादसे की पूरी तरह से जांच करवायी जानी चाहिए एवं साथ ही दोषी पाये जाने वाले घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने उत्तराखंड सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस घटना में झुलसे व अस्पताल में उपचार करवा रहे सभी गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों के इलाज की समुचित व्यवस्थाएं करवाई जाएं एवं घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए।